मोतिहारी/राजन द्विवेदी। प्राकृतिक आपदाओं से जान गंवा चुके 44 आश्रितों के खाते में अनुग्रह अनुदान की राशि शीघ्र चली जायेगी। राशि आरटीजीएस के माध्यम से जायेगी और इस बाबत खातों का सत्यापन करा लिया गया है।
उक्त बातें डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित डॉ. राधाकृष्णन भवन के सभागार में आपदा प्रबंधन विभाग व पटना एवं जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण के सौजन्य से आयोजित अनुग्रह अनुदान वितरण शिविर को संबोधित करते हुए कही। 44 लाभुकों के बीच एक करोड़ 76 लाख रूपये का अनुदान राशि प्रमाण पत्र दिया और दलालों व बिचौलियों से सावधान रहने की अपील की।
कहा कि राशि को अपनी आवश्यकतानूसार खर्च करेंगे और अपने जीवन को बेहतर बनायेंगे। किसी भी तरह की समस्या होने पर जिला आपदा या अपर समाहर्ता आपदा से मिलकर पूरी जानकारी देंगे ताकि उसका निष्पादन समय पर किया जा सके। इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा अनील कुमार, वरीय पदाधिकारी आपदा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर प्रसाद व जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारिका रवि दास सहित मई अधिकारी व लाभुक मौजूद थे।
यह भी पढ़ें…