चंपारण : मोतिहारी प्रमंडल में 1772 चापाकलों को मरम्मत कराकर किया गया चालू

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन दिवेदी। मोतिहारी लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए चलंत मरम्मती दलों के द्वारा प्रतिदिन 20 से 30 चापाकल मरम्मत कराई जा रही है। अब तक इस प्रमंडल में कुल 1772 चापाकलों की मरम्मती कराकर चालू कर दिया गया है।

इसमें से 415 चापाकल अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति टोलों में चापाकल की मरम्मती कराई गई है। किसी भी सरकारी चापाकल के बंद होने अथवा पेयजल समस्याओं की सूचना लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, मोतिहारी कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 06252 -233374 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सूचना दी जा सकती है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह भी पढ़ें…