Champaran : जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति मामलों की हुई समीक्षा

पूर्वी चंपारण बिहार

डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Motihari, Rajan Dwivedi : समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन में आज जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति के साथ समीक्षा बैठक हुई।

इस बैठक में मुख्य रूप से विगत बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की समीक्षा, 60 दिन से अधिक अवधि के बीत जाने पर चार्जसीट प्राप्त होने की समीक्षा, अब तक हत्या के मामले 9 में चार्ज फ्रेम की समीक्षा, न्यायालय में लंबित मामलों सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर मधुबन विधायक राणा रणधीर सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, अनुसूचित जाति-जनजाति सदस्य राम जन्म पासवान, धर्मनाथ पासवान, तपेश्वर बैठा, कुसुम देवी, कार्यपालक अभियंता भवन, एससी एसटी थाना अध्यक्ष, एसपीपी एससी/एसटी अत्याचार निवारण आदि उपस्थित थे।