मोतीहारी/राजन द्विवेदी। जन अधिकार पार्टी की घोड़ासहन प्रखंड इकाई ने गुरुवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। घोड़ासहन के कर्पूरी चौक पर आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जाप प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव व संचालन वरीय जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए जाप के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने 6 सूत्री मांगों को लेकर कहा कि घोड़ासहन, ढाका, कुण्डवा चैनपुर व पचपकड़ी में स्थायी बस पड़ाव का जगह चयन कर उसे स्थापित करें। आदर्श स्टेशन घोड़ासहन में कामख्या, सद्भावना, कर्मभूमि एक्सप्रेस समेत सभी एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों की ठहराव हो।फुलवरिया घाट पुल का जल्द से जल्द निर्माण हो।
ढाका विधानसभा क्षेत्र के सभी मुख्य सड़कों का अतिशिघ्र चौड़ीकरण किया जाए। सभी बन्द अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र व उपस्वास्थ्य केन्द्र को सुचारू रूप से चालू किया जाए। साथ ही ढाका, घोड़ासहन, कुण्डवा चैनपुर व पचपकड़ी में एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
ढाका में एक महाविद्यालय की स्थापना हो।धरना स्थल पर मुख्य रूप से युवा अध्यक्ष विकास यादव, राजकिशोर सिंह, जयलाल यादव, मेवालाल राम, छठु बैठा, नवलकिशोर पासवान, राजदेव राम, जमीला खातून व मानती देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें…