चंपारण : समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों को विकास की मुख्य धारा में लाएं- मंत्री

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में डीआरसीसी भवन में दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरण एवं यंत्रों का वितरण कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार, डीडीसी कमलेश कुमार सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक एवं भाजपा के जिला महामंत्री डॉ लाल बाबू प्रसाद ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प के गुच्छो से स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कुमार ने दिव्यांगजनों एवं परिसर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इन सहायक उपकरणों की मदद से समाज के निचले पायदान पर भी जो लोग खड़े हैं, वे समावेशी विकास तथा एक विकसित समाज बनाने में अपनी भूमिका महत्वपूर्ण रुप से अदा करेंगे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए बिहार सरकार ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय का गठन किया है। डीडीसी श्री सिंह ने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी वर्ग के व्यक्तियों को साथ लेकर चलना होगा। आजादी के 75 वें वर्ष पर आज कार्यक्रम का आयोजन कर 75 से अधिक दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, वैशाखी, छड़ी, व्हील चेअर इत्यादि का वितरणकिया गया है।

बताया कि मुख्यमंत्री संबल योजना के तह्त दिव्यांगजनों के लिए आयोजित क्रार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य उन्हें भौतिक तथा सामाजिक रुप से सशक्त करना है। इस योजना का लाभ ऐसे लाभुको को दी जाती है, जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये से कम तथा दिव्यांगता का प्रतिशत 40 या उससे अधिक हो। मौके पर राजीव रंजन झा, मनोज पासवान एवं अन्य गणमान्यों के साथ डीआरसीसी के सभी कर्मी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…