Champaran : कोटवा ऐतिहासिक देवी माई के नवनिर्मित भव्य मंदिर में धूमधाम से हुई महाष्टमी पूजा

पूर्वी चंपारण बिहार

मोतिहारी एसपी, डीएसपी, मोतिहारी विधायक भी रहे मौजूद

Kotwa, Dipak panday : कोटवा में प्रसिद्ध देवी माई मंदिर में सोमवार को आम हो या खास हर कोई भक्ति के रंग में सराबोर दिखाई दिया।मौका था नवरात्र महापर्व के अवसर पर कोटवा देवी माई मंदिर के नवनिर्मित भवन के शुभारंभ के दौरान महाष्टमी के पूजन का। मोतिहारी के एसपी सपरिवार कोटवा माता के मंदिर पर माथा टेकने पहुंचे। ऐतिहासिक देवी माई मंदिर का पुनर्निर्माण के बाद महाष्टमी को नए भवन का पूजा अर्चना सदर डीएसपी ने किया। बताते चले कि कोटवा के अति प्राचीन कोटवा देवी माई मंदिर का पुनर्निर्माण के बाद पूरे धूमधाम व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विशेष पूजा अर्चना किया गया। कहा जाता है नेपाल, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों के लोग मंदिर में नवरात्र के दौरान पूजा अर्चना करते आते हैं।

एक समय कोटवा में थानाध्यक्ष रहे सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता मोतिहारी सदर के डीएसपी बने तो मंदिर के प्रति आस्था जगी और कोटवा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के सहयोग से मंदिर का पुनर्निर्माण करा दिया। महाष्टमी पर डीएसपी गुप्ता पूरे परिवार के साथ इस पूजा के यजमान बने।परिवार के साथ मंदिर पहुंचे। मोतिहारी के एसपी डॉ कुमार आशीष ने जिला के लोगो से अपील किया कि नवरात्र का पूजा आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाए।

इस दौरान मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह मोतिहरी विधायक प्रमोद कुमार, सदर एसडीओ सुमन सौरभ यादव, डीएसपी मुख्यालय सतीश कुमार सुमन, कॉपरेटिव चेयरमैन दिलीप यादव, प्रसिद्ध चिकित्सक आरके सिंह, समाजसेवी वीरेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख अवधेश सिंह, सुनील दास, छबीला सिंह, रामभजन सिंह, भिखारी सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष जितेंद्र यादव, मुखिया नंदलाल साह, भाकपा नेता रामायण सिंह, बाबूलाल राय, झुनू सिंह, रामतापस्या ठाकुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पूजा के बाद महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया।