मोतिहारी/राजन द्विवेदी। बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष केसी साह एवं बिहार एवं बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में आज आगामी 15 मई 2022 को होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ( प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
परीक्षा के सफल, सुव्यवस्थित एवं कदाचार मुक्त संचालन के लिए तैयारी पूरी कर लें। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर हाल में कदाचार मुक्त एवं सुव्यवस्थित तरीके से परीक्षा के आयोजन को सफल बनाएं।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
![](https://beforeprint.in/wp-content/uploads/2022/05/154151b2-98e8-413c-93e0-c1c0d3fa959f-1-1024x768.jpg)
इस अवसर पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
यह भी पढ़ें…