चंपारण : कई बार पुलिस की सजगता और मुस्तैद रात्रिकालीन गश्त से अपराधियों के इरादे नाकाम हुए : एसपी

बिहार मोतिहारी

-पुलिस कप्तान ने रात्रिकालीन गश्ती और जांच अभियान का किया औचक निरीक्षण, लिया तैनात पुलिस पदाधिकारियों के क्रियाकलापों का जायजा

मोतिहारी, राजन द्विवेदी। मोतिहारी में पुलिस टीम चौकन्नी है कि नहीं, इस बात की तस्दीक करने बीते देर रात को पुलिस कप्तान डा. कुमार आशीष शहर से लेकर हाइवे की सड़कों पर औचक निरीक्षण में निकल पड़े। उन्होंने जगह- जगह तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं गश्ती टीम के कार्यकलाप भी जायजा लिया और आवश्यक निर्देश भी दिए। वे स्वयं विशेष रात्रि गश्ती चेकिंग अभियान के तहत औचक निरीक्षण में विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर पुलिस की मौजूदगी तथा हाल में प्रतिनियुक्त विभिन्न इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ERVs) के हो रहे उपयोग की जानकारी ली।

इस दौरान पुलिस कप्तान ने स्वयं कचहरी चौक से छपवा तक वाहनों की सघन जांच की। इस दौरान उन्होंने रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को सजगता से कार्य करने का निर्देश दिया। इस संबंध में एसपी ने बताया कि रात्रिकालीन गश्ती के प्रभाव के संवर्धन एवं कार्यकुशलता के लिए मोतिहारी पुलिस ने जिला स्तर पर सुपर पेट्रोलिंग टीम भी गठित की है।

कई बार पुलिस की सजग एवं मुस्तैद रात्रिकालीन गश्ती के कारण अपराधियों के इरादे नाकाम किए गए हैं। कई बार गश्ती टीम ने मिली पूर्व सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हाइवे अपराधों को रोका गया है।