Motihari, Rajan Dwivedi: भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधि अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों ( 80 + आयु वर्ग ) और दिव्यांग मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी एवं जल जीवन हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज सुबह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने युवाओं के साथ 2 घंटे 14 मिनट में 23 किलोमीटर मैराथन दौड़ सफलतापूर्वक पूरा किया।
मैराथन दौड़ गांधी बाल उद्यान से प्रारंभ होकर मोतिहारी शहर भर के विभिन्न मार्गो से होते हुए 23 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पुनः गांधी बाल उद्यान में समाप्त हुई। डीएम ने बताया कि मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं को अपने संवैधानिक कर्तव्य को पूरा करना है और स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना है। जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण तथा पुराने वृक्षों को संरक्षण के लिए मैराथन दौड़ के माध्यम से सभी जिला वासियों को संदेश पहुंचाया गया है। ताकि पर्यावरण एवं हरियाली को बचाने में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव, सहायक समाहर्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, भूमि उप समाहर्ता मोतिहारी सदर, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार के साथ-साथ मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले युवा वर्ग शामिल थे।