चंपारण : मोतिहारी पुलिस अपराध पर गंभीर, दस बदमाशों को किया गिरफ्तार

बिहार मोतिहारी

-सुगौली में हुए सात लाख की लूट मामले में 70 हजार रुपए और लूटे गए 28 लाख के रिफाइंड आयल सहित ट्रक बरामद
मोतीहारी/राजन द्विवेदी।
मोतिहारी जिला पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ इन दिनों काफी गंभीर है। नतीजतन चार अलग-अलग आपराधिक घटनाओं में शामिल दस बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ सगौली हिरो एजेंसी के कर्मी से लूटे गए 7 लाख में 70 हजार रुपए व लूटी गई 28 लाख की रिफाइंड ऑयल सहित ट्रक को बरामद कर लिया है। इस संबंध में एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया है कि पिपरा थाना क्षेत्र के भेरखिया गांव में अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

जिसमें स्थानीय राम विश्वास यादव व खैरी मॉल गांव के राधेश्याम सहनी शामिल हैं। इनके पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस, लूट के 20 हजार नकद व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। दोनो के विरुद्ध पकड़ीदयाल व पीपरा में दो और मामले दर्ज हैं। जिसमें चिन्तामनपुर पेट्रोल पंप कर्मी से 10 लाख के लूट का मामला शामिल है। वही सुगौली में बीते 28 फरवरी को हीरो इजेन्सी कर्मी से 7 लाख के लूटकांड का पटाक्षेप कर तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है।

जिसमें सुगौली भतहां का मुकेश सिंह, रोशन सिंह व पश्चिम चंपारण मझौलीया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव का अजीत सहनी शामिल है। बदमाशों के पास से 2 देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, लूट के 70 हजार नकद वो पांच एटीएम कार्ड जब्त किया गया है। मुकेश सिंह लूट के मामले में पूर्व में भी दो बार जेल जा चुका है। इसके अलावा 48 घंटे के अंदर 28 लाख का रिफाइंड ऑयल से लदी लूट के ट्रक को मजफ्फरपुर पुलिस के सहयोग से बरामद किया गया है। वहीं बजरिया थाना क्षेत्र के बनस्पति माई स्थान के पास से लूटी गई ट्रक को मुजफ्फरपुर गोला रोड में डीएन हाई स्कूल के पास से बरामद कर लिया गया।

अपराधियो ने चालाक व खलासी का हाथ पैर बांध कर फेंक दिया था। बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कोटवा लक्ष्मनवा का रूपेश कुमार, भोपतपुर ओपी क्षेत्र के चौबे टोला का सूरज भगत व सुगौली फुलवरिया का संजीत कुशवाहा शामिल है। जबकि 10 चक्का ट्रक पर 1005 टीन रिफाइंड ऑयल लदा था। जिसका अनुमानित कीमत 28 लाख आंकी गई है। इससे पूर्व संजीत सुगौली थाना क्षेत्र में 9 लाख के चीनी लूट मामले में भी शामिल था। वह रिमांड होम से छुट्टी लेकर गया था और लूट की घटना को अंजाम दिया। इधर टाउन थाना पुलिस ने पैसा उड़ाने वाले कोढा गैंग के अमित पांडेय व रंजित पांडेय कच्ची पक्की , भगवानपुर , मुजफरपुर को गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से एक देसी कट्टा व 2 गोली जब्त की गई है। मोतिहारी पुलिस टीम में डीएसपी सदर अरुण कुमार गुप्ता, चकिया डीएसपी संजय कुमार, टाउन इंस्पेक्टर, विजय प्रसाद राय, सुगौली सर्किल इंस्पेक्टर अभय कुमार पिपरा सुनील कुमार, बंजरिया संजय चौधरी, सुगौली विवेक कुमार, टेक्निकल सेल के एसआई मनीष कुमार, ट्रेनी सब इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार, जमादार जितेंद्र सिंह, अनमोल यादव, सिपाही टेक्निकल सेल मुन्ना कुमार, चिरंजीवी, नित्यानन्द दुबे आदि शामिल थे। वही मुजफ्फरपुर पुलिस टीम से नगर डीएसपी नरेश पासवान, एसआई सुनिल कुमार पंडित, रंजन कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

यह भी पढ़ें…