-वीके इंटरनेशनल स्कूल में मनाई गई मुंशी प्रेमचंद की जयंती
मोतिहारी, राजन द्विवेदी। शहर के बरियारपुर स्थित बीके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शनिवार को कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचंद के जन्मदिन और मशहूर पार्श्वगायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर भाषण व गायन प्रतियोगिता का आयोजन स्कूली बच्चों के बीच किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे विद्यालय के प्राचार्य अंजनी अशेष ने कहा कि ‘कलम के सिपाही’ मुंशी प्रेमचंद हिंदी साहित्य जगत के देदीप्यमान नक्षत्र थे। उन्होंने किसानों कामगारों और नारियों की दशा का जीवंत चित्रण अपनी कहानियों और उपन्यासों के माध्यम से किया।
वहीं शहंशाह-ए- तरन्नुम मोहम्मद रफी नें हर मूड के गीतों को गाकर पार्श्वगायन में अपनी अलग पहचान बनाई। मौके पर बच्चों ने प्रेमचंद और मोहम्मद रफी की जीवनी पर प्रकाश डाला। कई बच्चों ने मोहम्मद रफ़ी के गाए गीतों को प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। प्राचार्य अशेष ने भी रफी के गीतों को गाकर खूब वाहवाही लूटी।
मौके पर शिक्षक विकास कुमार, कुणाल कुमार पांडेय, राकेन्द्र थापा, आर्या भारती, सुबोध कुमार, कंचन उपाध्याय, चंदा कुमारी, अर्पिता कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी, सुबू मंगर, रोशनी खरिया, पूजा कुमारी, रजनी कुमारी, राहुल कुमार, राजेश सिंह, मनोज सिंह आदि मौजूद थे।