मोतिहारी/राजन द्विवेदी। भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार ने आज पूर्वी चंपारण में केसरिया विधानसभा स्थित प्रद्युम्न छपरा गांव में समाज के बच्चे और कोटवा निवासी युवा ठेकेदार कुणाल सिंह की हुई हत्या मामले को लेकर उनके शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की।
साथ ही पुलिसिया कार्रवाई का भी हाल जाना और परिवार के सदस्यों को न्याय दिलाने एवं हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसके बाद इन मामलों को लेकर मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष से मुलाकात कर कुणाल सिंह हत्याकांड के बाद हुए सड़क जाम मामले में फंसे निर्दोष लोगों को केस से हटाने एवं दोषियों या अपराधी हैं उनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने की मांग की।
इस मुलाकात के दौरान प्रदुमन छपरा गांव में बच्चों की हत्या और कुणाल सिंह हत्याकांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल चलवा कर सजा दिलाने की मांग किया गया। उसके बाद उक्त नेता द्वय ने मोतिहारी स्थित भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास के हरिशंकर शर्मा सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
यह भी पढ़ें…
मौके पर टोनी सिंह, प्रियरंजन कुमार, अधिवक्ता पवन कुमार, सिंह, अधिवक्ता निशांत कुमार, फ्रंट के प्रदेश महासचिव धर्मवीर शुक्ला, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा, कोषाध्यक्ष पीएन सिंह आजाद, महासचिव अरुण कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।