चंपारण : यूक्रेन से पताही के मेडिकल छात्र निशांत की हुई सकुशल घर वापसी, परिजनों में खुशी

बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र के बलुआ जुल्फेकारा वाद पंचायत स्थित डुमरी गोविंद गांव निवासी विनोद सिंह के पुत्र निशांत कुमार सिंह की घर सकुशल वापसी हो गई है। जिसके बाद परिवारजनों में खुशी का माहौल है। आपने लड़के की सुरक्षित घर वापसी के लिए मां एवं भाई भगवान का आभार प्रकट कर रहे हैं।

वहीं आज चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता, बीडीओ रितु रंजन कुमार, सीओ सौरभ कुमार एवं मुखिया सुनील कुमार भी छात्र के घर पहुंचे और उसका स्वागत करते हुए खुशी का इजहार किया। इस दौरान उन्होंने छात्र से भारत वापसी की जानकारी प्राप्त की। बताया कि केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की नीतीश सरकार अपने वतन के छात्र छात्राओं को स्वदेश लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

विधायक श्री गुप्ता को छात्र निशांत ने बताया कि वहां बमबारी एवं मिसाइलों के गिरने की आवाज सुनकर वे सभी काफी भयभीत थे। वहां से निकलने में रास्ते में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया कि 28 फरवरी को वह अपने साथियों के साथ हंगरी बॉर्डर की तरफ निकला। रास्ते में कई वक्त तक भूखे सोना पड़ा। पांच मार्च को भारतीय वायु सेना के विमान से दिल्ली आया।

वहां से राज्य सरकार ने घर पहुंचाया। मौके पर चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता, बीडीओ रितु रंजन कुमार, सीओ सौरभ कुमार, पताही पश्चिमी मुखिया सुनील कुमार, विधायक प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, भरत पासवान, प्रमोद शाह, नागेश्वर दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…