चंपारण : बाढ़ आपदा अनुदान राशि से कोई लाभुक न रहे वंचित : मंत्री प्रमोद कुमार

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। बिहार सरकार के गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय परिसर स्थित डॉ. राधाकृष्णन सभागार में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ आपदा 2022 को लेकर मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र सदर एवं पिपरा कोठी प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों, जिला परिषद सदस्य, सभी मुखिया, सभी पंचायत, प्रखंड प्रमुख एवं आपदा संबंधी सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि पूर्व में बाढ़ आपदा राहत अनुदान राशि से वंचित लाभुकों का आधार, खाता नंबर एवं राशन कार्ड आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर 27 मई 2022 तक हर हाल में अपलोड कर दें, ताकि कोई भी पीड़ित लाभुक बाढ़ आपदा राहत राशि से वंचित ना रहे।

उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि आगामी 26 मई तक बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का स्थल निरीक्षण कर स्थानीय स्तर पर बैठक कर लें। नाव, पॉलिथीन, ऊंचे स्थल, पीने की पानी की व्यवस्था, सड़क, पशु चारा, स्वास्थ्य सेवा आदि का विस्तृत स्थलीय जांच कर आवश्यकता अनुसार मांग रिपोर्ट भेजें। ताकि बाढ़ पूर्व तैयारी में कोई परेशानी ना हो।

मौके पर अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव, सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी इरिगेशन, सभी संबंधित जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, मुखियागण आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें…