मोतिहारी/राजन द्विवेदी। 25 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा स्थानीय एमजेके गर्ल्स इंटर कॉलेज में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण बिहार-झारखंड एनसीसी निदेशालय के एडिशनल डायरेक्टर जनरल मेजर जेनरल इंद्रबालन ने सोमवार को किया। कैंप एरिया के विधिवत निरीक्षण के क्रम में उन्होंने लाइन एरिया, मेस, कोत, फ्लैग एरिया, लंगर सहित कैडेटों के लिविंग एरिया का विधिवत निरीक्षण किया।
इस क्रम में उन्होंने सामूहिक रूप में कैडेटों, एनसीसी अफसरों, पीआई स्टाफ से बात कर उनकी समस्याओं की जानकारी भी ली। 25 बिहार बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल प्रवीण देव द्वारा उन्हें वर्ष भर की एनसीसी गतिविधियों की ब्रीफिंग भी दी। उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में स्वप्रेरणा से प्रेरित हो कार्य करनेवाली और सोशल कम्यूनिटी डेवलपमेंट को नेतृत्व प्रदान कर गरीब महिलाओं के नेतृत्व और गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करनेवाली कैडेट विनीता कुमारी को अंडर अफसर के रूप में प्रोन्नत करते हुए अपने हाथों से कैडेटों के बीच पीप्स लगाया साथ ही तीन हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
डायरेक्टर जेनरल ने अपने आने के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि मैं यहां कैडेटों का मनोबल बढ़ाने, प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जांच करने, कैंप की गतिविधियों का सूक्ष्म मुआयना करने और प्रधानमंत्री द्वारा घोषित बॉर्डर एरिया एनसीसी एकस्पेंसन की सफलता का आकलन करने आया हूं। एनसीसी को जिला प्रशासन द्वारा मिले सपोर्ट के लिए उन्होंने जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की खुलकर प्रशंसा की। कहा कि हमे गर्व है कि जिलाधिकारी पूर्व एनसीसी कैडेट हैं। एडीजी ने एमजेके कॉलेज के प्राचार्य रामबाबू शर्मा के सहयोग की भी सराहना की।
एनसीसी “सी” सर्टिफिकेट परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले से संदर्भित प्रश्न का उत्तर देते हुए एडीजी ने कहा कि हमने इसे अत्यंत गंभीरता के साथ लिया और परीक्षा को निरस्त कर दुबारा परीक्षा ली। इसका परिणाम मात्र दस दिनों के भीतर घोषित हो चुका है। इसकी जांच चल रही है और इसमें संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी भी तय है।उन्होंने यह भी कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने के तार गया एनसीसी ग्रुप से जुड़े हैं। मुजफ्फरपुर ग्रुप मुख्यालय से इसका कोई कनेक्शन नहीं है। जांच के क्रम में यह स्पष्ट हो चुका हैं।
यह भी पढ़ें…
इस अवसर पर मुजफ्फरपुर ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजेश नेगी, 25 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रवीण देव, एडम अफसर कर्नल आरके शर्मा, लेफ्टिनेंट(डॉ.)नरेंद्र सिंह,सूबेदार मेजर मिथिलेश कुमार सहित सभी एनसीसी पदाधिकारी,पीआई स्टाफ और सिविलियन स्टाफ मौजूद रहे। पूर्व एनसीसी पदाधिकारी सह एमएस कॉलेज के प्राचार्य कैप्टन (डॉ.)अरुण कुमार ने भी जनरल साहब से शिष्टाचार मुलाकात की और नवंबर माह में मोतिहारी में होने वाले “एक भारत:श्रेष्ठ भारत “राष्ट्रीय कैंप की बाबत विचार-विमर्श किया।