मोतिहारी/राजन द्विवेदी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज जिला बाल संरक्षण इकाई, मोतिहारी एवं इनरव्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन के तत्वधान में आयोजित प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वहीं प्रभात फेरी के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिलाओं के लगाए जा रहे नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। उनके लगाए जा रहे नारों में ‘जब महिला में शक्ति होगी तभी राष्ट्र की उन्नति होगी, नारी को शिक्षा और सम्मान, इससे होगा देश महान, आओ मिलकर करें उन्हें नमन, जिन्होंने दिया मानवता को जीवन, शिक्षित नारी शिक्षित समाज इसी से होगा देश का विकास’ आदि नारे लगाए। इस मौके पर डीपीओ आईसीडीएस, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, महिला पुलिस पदाधिकारी, सीडीपीओ के साथ-साथ अन्य जागरूक महिलाएं उपस्थित थीं।


यह भी पढ़ें…