-तीन दर्जन राउंड चली थी गोली
-पांच जिंदा कारतूस व एक ग्लैमर बाइक को पुलिस ने बरामद किया
चकिया/रविंद्र सिंह। पुलिस व अपराधियों के साथ चली मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल अवस्था में एक अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस सफलता मिली है। जबकि लगभग आठ अपराधी अंधेरे होने के कारण फरार होने की सूचना मिली है। पुलिस गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, एक वीवो कंपनी का मोबाइल तथा फरार अपराधियों द्वारा छोड़े गए। पुलिस ने पांच जिंदा कारतूस व एक ब्लू काला रंग का ग्लैमर बाइक बरामद किया है।
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में लगभग लगभग तीन दर्जन राउंड गोली चलने की बात बतायी जाती है। मुठभेड़ की घटना मंगलवार की रात्री लगभग ग्यारह बजे की बताई गई है। गंभीर रूप से घायल गिरफ्तार अपराधी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित पंचायत के भागनगर गांव का रक्षित श्रीवास्तव, पिता सुबोध कुमार श्रीवास्तव बताया जाता है। पुलिस ने घायल अपराधी को ईलाज के लिए स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मुज़फ्फरपुर एकेएमसीएच रेफर कर दिया।
मुठभेड़ की घटना थाना क्षेत्र के मनीछापरा पंचायत के पलटू बेलवा बाजार के समीप सरेह की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त जगह पर आठ दस हथियार से लैस अपराधी राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए पुलिस की एक टीम गठित कर घटना स्थल की ओर रवाना हो गयी। पुलिस ने पलटू बेलवा बाजार से उत्तर की दिशा वाले रास्ते के सरेह में अपनी गाड़ी की रोशनी में देखा कि सड़क के किनारे आठ दस अपराधी खड़े हैं।
पुलिस की गाड़ी देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा एवं अपराधियों को गिरफ्तार करने के उद्देश्य से मोर्चा संभाल फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों के तरफ से लगभग दो दर्जन राउंड गोली चली जबकि जबाबी करवाई में पुलिस की तरफ से लगभग तेरह राउंड गोली चली। इसी बीच थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को इस मुठभेड़ की सूचना दी। पुलिस के वरीय अधिकारी के निर्देश पर पीपरा थानाध्यक्ष, मेहसी थानाध्यक्ष, पीपराकोठी थानाध्यक्ष, कल्याणपुर थानाध्यक्ष व मेहसी बजरंग ओपी प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंच गई।
मुठभेड़ समाप्त होने के बाद घटना स्थल पर पुलिस के तलाशी के दौरान जमीन पर गिरे हुए अवस्था में उक्त अपराधी को घायल अवस्था मे हिरासत में लिया गया। अपराधी के दोनों जांघ में गोली लगी है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी की तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल, एक पिस्टल का, एक वीवो कंपनी का मोबाइल तथा फरार अपराधियों द्वारा भागते समय छोड़े गए पांच जिंदा कारतूस व एक ग्लैमर बाइक को पुलिस ने बरामद की है।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि अपराधियों से मुठभेड़ के दौरान पुलिस वाहन बोलेरो में अपराधियों द्वारा चलाये गए गोली का दो जगह निशान पाया गया है। वही गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी करने में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर चकिया थाना में लूट व रंगदारी के पांच मामले दर्ज है। वही पुलिस जिला के अन्य थानों में उसके ऊपर दर्ज मामले की भी पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें…