मोतिहारी में नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 को लेकर ईवीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
Motihari, Rajan Dwivedi : मोतिहारी में नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 को लेकर आज नगर भवन में प्रशिक्षण कोषांग के तत्वावधान में ईवीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने दीप प्रज्वलित कर किया। बताया कि अपर समाहर्ता पवन सिन्हा के कुशल नेतृत्व में नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग बृंदा लाल, वरीय मास्टर ट्रेनर नागेंद्र प्रसाद, कमलेश कुमार, रमेश कुमार, गया प्रसाद जयसवाल एवं प्रणव कुमार मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित कर रहे हैं।
मोतिहारी डीएवी पब्लिक स्कूल में 15 से 20 सितंबर तक लगभग 7000 मतदान दल के कर्मियों को प्रथम स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूरी जिज्ञासा एवं जागरूकता के साथ भाग ले तथा अपनी शंका एवं समस्या का समाधान प्रशिक्षण देने वाले अधिकारी से करा लें, साथ ही ईवीएम का कनेक्शन तथा संचालन की विधि भलीभांति सीख लें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे।