-बताया कि देश के सात केंद्रों पर कुल 2125 परीक्षार्थी होंगे शामिल
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में आगामी पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर परीक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रो संतोष कुमार त्रिपाठी ने की। वही आयोजन समिति के सदस्य प्रो. पवनेश कुमार एवं प्रो. प्रसून दत्त सिंह भी मौजूद रहे। आयोजन समिति की इस बैठक में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के तैयारियों की समीक्षा तथा परीक्षा केंद्रों के प्रबंध एवं व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

ज्ञात हो की केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के विभिन्न पीएचडी पाठ्यक्रमों में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा 13 मार्च को होनी है। परीक्षा केंद्रों के सूची भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है। देशभर में कुल 7 केंद्रों पर 3 पालियों में प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी जिसमें कुल 2125 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
निर्धारित परीक्षा केंद्रों में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी ( गांधी भवन परिसर, बनकट) में 612 परीक्षार्थी, चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना में 523, शहीद भगत सिंह कॉलेज नई दिल्ली में 321, यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कोलकाता पश्चिम बंगाल में 259 , ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल बनारस में 236, लोयोला इंटरनेशनल स्कूल लखनऊ में 139 तथा कॉटन यूनिवर्सिटी गुवाहाटी में 35 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस दौरान विश्वविद्यालय ओएसडी प्रशासन प्रो. राजीव कुमार, एसओ दिनेश हुड्डा एवं प्रवेश समिति से संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें…