चंपारण : प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए वृक्षारोपण और घास लगाना जरूरी : डीएम

बिहार मोतिहारी

-भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वधान में आपदा प्रबंधन विभाग पटना ने जन जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

मोतिहारी, राजन द्विवेदी। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी के तत्वधान में आज नगर भवन में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना ने भूकंप से संबंधित एक दिवसीय जनजागरूकता, संवेदीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भूकंपरोधी मकान का निर्माण करने की गुर भी सिखाए गए। ठनका से अथवा भूकंप के दौरान भी आग लग सकती है इसकी सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में अगलगी से बचाव एवं बहुमंजिला मकान में आग से बचाव हेतु आमजन को जागरूक किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा यथा भूकंप, बाढ़ ,सुखाड़, अतिवृष्टि ,वज्रपात, से जान-माल की क्षति, कृषि क्षति, मकान क्षति बड़े पैमाने पर होती है। उन्होंने कहा कि आपदा से बचाव हेतु जन जागरूकता अति आवश्यक है। कहा कि बाढ़ आपदा से बचाव के लिए व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण और घास लगाने से हमें सुरक्षा मिल सकती है। दुर्घटना ग्रस्त लोगों की स्वेच्छा से मदद कर हम सभी अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर सकते हैं।

जिंदगी बहुत कीमती है उसको बचाएंगे, आपदा के दौरान लोगों तक मदद पहुंचाएंगे। समाज की सेवा करने के उद्देश्य से रेड क्रॉस के सभी मेंबर्स को जिलाधिकारी ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी। मौके पर अपर समाहर्ता आपदा, नगर आयुक्त, वरीय पदाधिकारी आपदा, कमांडेंट होमगार्ड, परियोजना पदाधिकारी, तकनीकी सहायक, स्कूल, कालेज के छात्र छात्राएं, स्वास्थ्य कर्मी, एसडीआरएफ के जवान, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, मोतिहारी के अध्यक्ष/सचिव एवं मेंबर्स आदि उपस्थित थे।