एमएच लहान नेत्रालय का मोतिहारी में शुभारंभ, सांसद और विधायकों ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
Motihari, Rajan Dwivedi । मोतिहारी में अत्याधुनिक तकनीक से लैस एमएच लहान नेत्रालय अस्पताल का आज से शुभारंभ हो गया। एमएच लहान नेत्रालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री सह मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह, सम्माननीय अतिथि प्रख्यात चिकित्सक डॉ आशुतोष शरण, पूर्व मंत्री सह विधायक प्रमोद कुमार, गोविंदगंज विधायक सुनील मणी तिवारी, पिपरा विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव, हरसिद्धि विधायक कृष्णानंदन पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रकिशोर मिश्र ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। इस अवसर पर सांसद राधामोहन सिंह सहित सभी भाजपा विधायक एवं अन्य अतिथियों ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच पोषाहार के पैकेट वितरित किए। पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि इस मोतिहारी शहर के मध्य में अत्याधुनिक तकनीक से लैस आंखों के सहज इलाज के लिए एमएच लहान नेत्रालय अस्पताल के संचालित होने से हमारे चंपारण ही नहीं अपितु बिहार के अन्य हिस्सों के मरीजों को नेपाल या चेन्नई जाने की जरूरत नहीं होगी।
बताया कि इस नेत्रालय से लेकर मुख्य सड़क को जोड़ने के लिए अति शीघ्र पक्की सड़क का अपने निधि से निर्माण कराया जाएगा। एमएच लहान नेत्रालय के डायरेक्टर डॉ शरद हेमंत मिश्रा ने बताया कि जब मैं नेपाल के लहान नेत्रालय में था तो वहां चंपारण सहित बिहार के बड़ी संख्या में गरीब मरीज जाते थे। उन्हें इलाज के लिए आने जाने और रहने में पैसे की कमी इलाज में आड़े आती थी। चुकी चंपारण में लोगों को ब्लाइंडनेस की समस्या ज्यादा होती है। जिसमें ग्लोकोमा की कमी पाई जाती है। कहा कि मैं मोतिहारी चंपारण का रहने वाला हूं। इसलिए मैंने यहां एमएच लहान नेत्रालय अस्पताल खोलने का फैसला लिया। पहले तो ओपीडी एक माह पूर्व शुरू किया। लेकिन अब अत्याधुनिक तकनीक के मशीन यहां लग गए हैं तो अब आंखों का आपरेशन सहज तरीके से बगैर इंजेक्शन व चिड़ फाड़ के ही सुलभ हो गया है।
यह नेत्रालय चंपारण वासियों के लिए वरदान साबित होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत ई. सौम्या हेमंत मिश्रा कर रही थी, जबकि संचालन भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीना मिश्रा ने किया। सम्मानित अतिथि प्रख्यात चिकित्सक डॉ आशुतोष शरण, डॉ पुष्कर कुमार सिंह सहित अन्य चिकित्सकों ने भी इस अत्याधुनिक नेत्रालय अस्पताल के शुभारंभ को सराहनीय प्रयास बताया। पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार एवं विधायक सुनील मणी तिवारी सहित अन्य विधायकों ने कहा कि अब पूर्वी चंपारण के लोगों को आंख के बेहतर इलाज के लिए अन्य शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मौके भाजपा के जिला महामंत्री डॉ लालाबाबू प्रसाद, बसंत मिश्रा, पूर्व लोक सभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन पांडेय, संजय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे। वहीं इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने नेत्रालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।