-संवेदक ने सड़क किनारे खोद रखा है गडढा, सड़क की हालत बनीं जर्जर, हो रही है दुर्घटनाएं
नौतन, उज्जवल भारतद्वाज। बेतिया से मंगलपुर जाने वाली मुख्य सड़क में खाप टोला से मच्छरगावां तक सड़क की हालत जर्जर होने से वाहन चालक भगवान भरोसे यात्रा करने को विवश मजबूर है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने सड़क निर्माण के लिए दो महीने पहले शिलान्यास भी किया। बावजूद सड़क निर्माण के दिशा में संवेदक उदासीन बना हुआ है। शिलान्यास के बाद संवेदक ने सड़क किनारे गडढे की खुदाई कर छोड़ दिया है। इससे गडढे में वाहन चालक गिर कर घायल हो जाते हैं। सहकारिता किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह जदयू नेता हृदयानंद सिंह ने कहा कि नौतन के मुख्य सड़क खंडहर बनने से सवारियों के परिचालन में वाहन चालक को जोखिम उठाना पड़ रहा है।
हल्की बारिश में गडढेनुमा सड़क पर जल जमाव हो जाने से वाहन चालकों को यह पता नहीं चल रहा है कि कहा कितना गडढा है। कहा कि नौतन हाई स्कूल से मच्छरगाँवा तक सड़क किनारे पत्थर डालने के लिए संवेदक ने गडढे की खुदाई की जिससे सड़क किनारे गडढे में वाहन और स्कूली बच्चे गिर जा रहे हैं। बारिश के कारण सड़क किनारे गडढे में पानी भर जाने से वाहन चालक साईड लेने के दौरान गडढे में फंस जाते हैं।
श्री सिंह ने संवेदक के उदासीनता पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब सड़क किनारे गडढे में पत्थर भरने का साधन नहीं था तो गडढे खोदने की कोई जरूरत नही थी। शिलान्यास के दो महीने बाद सड़क निर्माण शुरू नहीं होने से आम जनता में आक्रोश कायम हो गया है।इस संबंध में संवेदक गिरीशलाल के मोबाइल नंबर 7488255402 पर पक्ष जानने के लिए सम्प्रर्क करने के फोन किया तो रिंग होने के बाद संवेदक ने फोन नहीं उठाया। इससे उनका पक्ष नहीं मिल सका।