मोतिहारी/राजन द्विवेदी। केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर पूरे बिहार में बवाल मचा हुआ है। इसी क्रम में आज दूसरे दिन भी राज्य के विभिन्न शहरों समेत मोतिहारी भी हजारों छात्रों ने अग्निपथ के तहत चार साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती करने की योजनाओं का विरोध किया।
साथ ही सरकार की नीति के खिलाफ युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान मोतिहारी में भी युवा रेलवे ट्रैक पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान ट्रेनों को निशाना बनाया गया है। बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्निवीरों के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानी बुधवार को बिहार में प्रदर्शन शुरू हो गया।
वहीं आज़ दूसरे दिन भी छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। इस योजना को लेकर छात्रों ने पहले सड़कों पर हंगामा किया। कई जगहों पर चक्का जाम भी किया गया। उसके बाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर अप एवं डाउन की रेलगाड़ियों को पूरी तरह से जाम कर दिया है।
सेना बहाली के नए नियम को लेकर उग्र हुए बहाली के दौड़ लगाने वाले छात्रों ने मोतिहारी चांदमारी गुमटी के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेल सुरक्षा बल, रेल थाना, नगर थाना के अधिकारी छात्रों को समझाने में लगे हुए हैं। इन युवाओं की पुलिस जवानों के साथ झड़प भी हुई है।
यह भी पढ़ें…