चंपारण : कैश ऑफिसर को सुरक्षा गार्ड ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। शहर के राजा बाजार में दिनदाहड़े गोलीबारी की घटना हुई है। एक निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड ने कैश ऑफिसर को गोली मार दी। गोली लगने से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी प्रखंड के विश्रामपुर गांव निवासी रमेश कुमार दास के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि सिक्योर कम्पनी में कैश ऑफिसर के रूप में रमेश कुमार दास काम करता था, जो कैश कैरी कंपनी है और एटीएम में कैश लोड करती है। उसी कंपनी में आरोपी गनमैन सुरक्षा गार्ड का काम करता था। और कैश वैन की सुरक्षा को लेकर गन के साथ रहता था। बुधवार को कंपनी की गाड़ी आईडीआईबी बैंक के पास एटीएम में रुपया डालने आई थी। उसी समय किसी बात को लेकर रमेश दास और गार्ड में बकझक हो गई।

बात बढ़ने पर गार्ड ने अपने गन से रमेश कुमार दास पर दो गोली फायर कर दी। दोनों गोली रमेश कुमार दास के सीने में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान रमेश ने दम तोड़ दिया। रमेश को गोली मारने के बाद आरोपी गार्ड फरार हो गया।

जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके हथियार भी जब्त कर लिए हैं। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के अनुसार घटना की जांच चल रही है। कहा कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें…