चंपारण : सिकरहना उफान पर, नदी कई जगहों पर कर रही है कटाव, कार्यपालक अभियंता ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों में चिंता

पूर्वी चंपारण बिहार

सुगौली, मृत्युंजय पाण्डेय। दो दिनों की बारिश और सिकरहना नदी एक बार फिर उफान पर है। नदी की भयावहता को देख कर ग्रामीणों की सांसें फिर टंग गई हैं कि कहीं इस साल भी अन्य वर्षों की तरह जान और माल दोनों की क्षति नहीं उठानी पड़े।‌ नेपाल की तराई क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा से एक बार फिर सुगौली प्रखंड से होकर बहने वाली सिकरहना नदी जबरदस्त उफान पर है।

प्रखंड़ के उत्तरी क्षेत्र के सुकुल पाकड़ पंचायत के वार्ड 10,11,12 तथा 13 में उफनती सिकरहना नदी ने कटाव करना शुरू कर दिया है। जिससे उन वार्डों में रहने वाले ग्रामीणों को एक बार फिर विस्थापन का दंश कहीं ना झेलना पड़े।
वहीं कटाव की सूचना पर विभागीय कार्यपालक अभियंता ने कटाव किये जा रहे स्थलों कि निरीक्षण किया है तथा शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही है।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी इन स्थानों पर नदी कटाव करती रही है।सूचना पर पदाधिकारी आते हैं और खानापूर्ति कर के चलते बनते हैं। अभी तक सिकरहना नदी द्वारा कटाव किये जाने वाले स्थानों पर कटाव रोधी काम नहीं किया गया है।