Champaran: समाजोपयोगी प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा में आएगा निखार : सौरभ सुमन

बिहार मोतिहारी

लायंस क्लब ने किया पिस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया

Motihari/ Rajan Dwivedi: मोतिहारी लायंस क्लब के तत्वाधान में स्थानीय रेडक्रास स्थित इनडोर स्टेडियम में लायंस इंटरनेशनल पीस पोस्टर कान्टेस्ट ( प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला मुख्यालय के 4 स्कूलों के 46 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोतिहारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरव सुमन यादव ने छात्र-छात्राओं के प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कलाकृतियां बहुत आकर्षक एवं बेहतरीन है। सभी इसी प्रकार अपनी कला का प्रदर्शन करते रहें और जीवन में आगे बढ़ते रहें। एसडीओ श्री यादव ने लायंस क्लब मोतिहारी की सराहना करते हुए कहा कि उसने छात्र छात्राओं के द्वारा पिस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर समाज में एक बड़ा संदेश दिया है। दुनिया जिस प्रकार अशांत है, ऐसी स्थिति में बच्चों ने इस पोस्टर के माध्यम से एक बड़ा संदेश देने का काम किया है।

उन्होंने आगे भी इस प्रकार की समाजोपयोगी प्रतियोगिताएं आयोजित करते रहने की सलाह दी। इस प्रतियोगिता में जीवन पब्लिक स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, एमैनुएल पब्लिक स्कूल एवं सीएसडीएवी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। अतिथियों का स्वागत लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ कमलेश कुमार एवं कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार ने किया। इस अवसर पर लायंस क्लब मोतिहारी सह इस पिस पोस्टर प्रतियोगिता के चेयरमैन विनय कृष्ण ने मुख्य अतिथि अनुमंडलाधिकारी सौरभ सुमन यादव का अंग वस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया। मौके पर लायंस क्लब मोतिहारी के सचिव अरशद हाशमी, त्रिलोक कुमार, प्रणव कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

कार्यक्रम में जज की भूमिका में फोटो प्वाइंट के निदेशक जिले के प्रसिद्ध चित्रकार अरुण कुमार मौजूद रहे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीवन पब्लिक स्कूल के अमित कुमार को मिला। जबकि द्वितीय पुरस्कार मॉडर्न पब्लिक स्कूल के उत्कर्ष कुमार एवं तृतीय पुरस्कार भी इसी विद्यालय के मोहित कुमार को मिला। वहीं लायंस क्लब ने सभी प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया। कार्यक्रम में राकेश कुमार रामू का भी बड़ा सहयोग रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।