चंपारण : अपराध पर एसपी हुए सख्त, तीन पेशेवर अपराधियों समेत 54 गिरफ्तार

Local news बिहार मोतिहारी

-मद्य निषेध को लेकर हुई कार्रवाई, कई शराब निर्माण के अड्डों को किया गया ध्वस्त

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिले में अपराध के खिलाफ एसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर जिला पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। इस क्रम में तीन पेशेवर अपराधियों समेत कुल 54 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं मद्य निषेध अधिनियम के तहत भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में देसी शराब, शराब निर्माण के उपकरण को बरामद करते हुए कई शराब निर्माण के अड्डों को ध्वस्त किया है।

एसपी डॉ कुमार आशीष ने कहा कि होली एवं शब ए बारात पर्व पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। हुड़दंग बाजों को सलाखों के भीतर भेजा जाएगा। इस संबंध में जिले के सभी थानों के पुलिस अधिकारी सहित इंस्पेक्टर व डीएसपी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। फुहड़पन करने व डीजे बजाने वालों की भी खैर नहीं होगी। पुलिस हर इलाके में गश्त लगाएगी। हंगामा करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।

बताया कि जिले में अपराधियों व वारंटियों के विरुद्ध रेड में कुल 54 अभियुक्तों को गिरफ़्तार हुए हैं। गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में 01 हत्या, 01 बलात्कार एवं 01 चोरी के कांड का आरोपी है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कुल 30 मद्य निषेध कांड के भी अभियुक्त हैं। मधनिषेध को लेकर सघन छापेमारी जारी है और 29 कांड दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें…

शराब के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा छौङादानो, तुरकौलिया, मेहसी, पताही, घोङासहन, संग्रामपुर, हरैया एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त सघन छापामारी अभियान चलाया गया। विगत दिवस सघन छापेमारी के उपरांत 1147.455 लीटर अवैध विदेशी शराब, 164 लीटर अवैध देशी शराब एवं 05 मोटर साईकिल, एवं 01 साईकिल को जप्त किया गया है। कुल लगभग 1500 लीटर अर्द्धनिर्मित देसी शराब/पाश को विनष्ट एवं ध्वस्त किया गया है।