-जिला साइक्लिंग संघ द्वारा किया जा रहा अंतर विद्यालय टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन
-निजी व सरकारी विद्यालयों से 10 से 14 वर्ष के बालक-बालिकाओं की होगी भागीदारी
मोतिहारी/बीपी प्रतिनिधि। पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिंग संघ द्वारा अंतर विद्यालय टैलेंट हंट साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन 8 मई दिन रविवार को मधुबन में किया जाएगा। इसका निर्णय मधुबन में स्थित मधुबन सेंट्रल स्कूल परिसर में आयोजित बैठक के दौरान लिया गया।
मौके पर संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने प्रतियोगिता की सफलता के लिए आयोजन समिति का गठन किया जिसके अध्यक्ष के रूप में मधुबन सेंट्रल स्कूल के निदेशक रणवीर सिंह व आयोजन सचिव के रूप में शशि चंद तिवारी को मनोनीत किया गया। संघ के सचिव ने कहा कि मधुबन सेंट्रल स्कूल परिसर में होने वाली प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के 10 से 14 वर्ष के निजी व सरकारी विद्यालयों के बालक-बालिकाओं की भागीदारी होगी। इसमें भाग लेने के लिए इंट्री फॉर्म भरकर 5 मई तक जमा करना है।
वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतियोगिता के आयोजन से प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आएंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर साइक्लिंग प्रतियोगिता के आयोजन से इस क्षेत्र की प्रतिभाएं सामने आएगी जो जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सफलता से जिले को गौरवान्वित करेंगी। उन्होंने कहा कि आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है।
विद्यालयों में इंट्री फॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र से बेहतर खेल प्रतिभाएं निकलेगी। पकड़ीदयाल अनुमंडल अंतर्गत सभी पांच प्रखंडों में टैलेंट हंट का आयोजन होगा। मधुबन के बाद पकड़ीदयाल में तिथि का निर्धारण कर आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें…