मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र स्थित राजकीय मध्य विद्यालय रूपहारा में पदस्थापित शिक्षक की सोमवार की रात टेम्पू से गिरने के दौरान मौके पर मौत हो गई। मृत शिक्षक ढाका थाना क्षेत्र के करसहियां गांव निवासी स्व. मेवालाल बैठा का पुत्र वीरेन्द्र बैठा था, जो मध्य विद्यालय रूपहारा में शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे।
मृत स्व. बैठा टीईटी उतीर्ण कर वर्ष 2014 में स्नातक ग्रेड के शिक्षक के पद पर बहाल हुए थे। बता दें कि स्व. बैठा सोमवार को पटना में सीटेट का परीक्षा देने गए थे। वह परीक्षा देकर अपने कुछ साथियों के साथ देर रात पटना से मोतिहारी पहुंचे थे। मोतिहारी से ढाका जाने के लिए जब कोई बस नहीं मिला तो अपने साथी धीरज कुमार, ओमप्रकाश कुमार एवं एक अन्य व्यक्ति विद्यानंद सिंह आदि के साथ एक टेम्पू रिजर्व कर ढाका के लिए निकले थे।
चिरैया थाना क्षेत्र के गंगापीपर के पास टैम्पू अचानक अनियंत्रित हो गई और ड्राइबर ने अचानक ब्रेक मार दी। जिससे किनारे बैठे वीरेंद्र बैठा टेम्पू से बाहर फेंका गए। वहीं इसके बाद टेम्पू एक पेड़ में टकराकर पलट गई। सड़क पर गिरने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। जब बैठा के साथियों ने देखा तो वे सड़क पर गिरे पड़े थे। करीब एक बजे रात्रि में इसकी सूचना बैठा के परिवार को मिली।
जिसके बाद आनन फ़ानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बैठा की मौत से उनके घर मे चीत्कार मची हुई है। वहीं जैसे ही अहले सुबह इसकी खबर शिक्षकों को लगी। शिक्षकों में शोक की लहर छा गई। इधर श्री बैठा की असमायिक निधन पर शिक्षकों में शोक व्याप्त है। उनके निधन पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वीरेंद्र जी का निधन एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को विपदा की घड़ी में सहन शक्ति दे।
यह भी पढ़ें…
साथ ही बीईओ श्री सिंह उनके घर पर पहुंच शोक संतप्त परिवार से मिल उन्हें संतावना दी और हर संभव मदद करने की बात कही। मृत शिक्षक अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए है। वही मंगलवार को चिरैया प्रखंड के सभी 168 विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित विद्यालय के बच्चों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।