चंपारण : भितहा में हुई छात्रा की पिटाई के मामले में शिक्षक निलंबित

Local news बिहार

बगहा/जेपी श्रीवास्तव। पश्चिम चंपारण जिला के भितहा पिपरहिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय की छात्रा सूफिया की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में शिक्षक प्रकाश चंद्र पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं विभाग गंभीरता से मामले की जांच कर रहा है।

बताया जाता है की विगत 30 अप्रैल को भितहा प्रखंड अंतर्गत मछहा पंचायत के नवका टोला पिपरहिया में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जमील हसन की पुत्री 7 वर्षीय सूफिया साहिन सुबह पढ़ने गई। इसी विद्यालय के शिक्षक प्रकाश चंद्र पाठक ने बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया गया है। छात्रा के पीठ पर दर्जन भर पिटाई का निशान दिखने लगा।

यहां तक की पिटाई करने के बाद शिक्षक ने घर पर नहीं बताने की धमकी भी दे डाला। जब छात्रा के परिजनों से उक्त शिक्षक से पूछने विद्यालय पहुंचे तो शिक्षक विद्यालय छोड़ फरार हो गया। भितहा प्रखंड बिकाश पदाधिकारी पन्नालाल ने गंभीरता से लेते हुए विभाग के वरीय अधिकारियों को बताया। मामले में पीड़ित छात्रा की मां द्वारा भितहा थाने में इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है थी।

घटना को जिला प्रशासन द्वारा अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस मामले की जांच करते हुए अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने दिया था। शिक्षा विभाग द्वारा इस घटना की जांच कराई गई है तथा दोषी शिक्षक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के लिए संबंधित नियोजन इकाई को निर्देशित किया गया था।

यह भी पढ़ें…

प्रखंड सचिव-सह-नियोजन इकाई सचिव, ग्राम पंचायत राज मच्छहा के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। डीपीओ, स्थापना शिक्षा योगेश कुमार ने बताया कि प्रकाश चंद्र पाठक सहायक शिक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है।