स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर मुखिया ले रहे है नियमित जायजा, बच्चो के साथ कतार में बैठकर पोषाहार का ले रहे सुस्वाद
Motihari, Bipin Kumar Chaubey: नौनिहालो के स्वास्थ्य व शिक्षा के प्रति तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के मुखिया विनय कुमार काफी गंभीर है। इसके लिए वे पंचायत स्तर पर अभियान शुरू किया है। पंचायत के सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का नियमित जांच कर शिक्षक व आंगनबाड़ी दीदी को शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सुझाव व निर्देश दे रहे है। बच्चों को नियमित पोषाहार मिले इसके लिए वे हिदायत भी दे रहे है। वे शिक्षको के साथ बैठकर शिक्षण कार्य में आने वाली समस्या से रूबरू हो उसका अपने स्तर से निदान करने में जुटे हुए है। उनके इस कार्य से पढ़ाने वाले शिक्षको में जुनून जगी हुई है। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मंझार के सहायक शिक्षक सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मुखिया जी के तत्परता से शिक्षण व्यवस्था काफी अच्छी हो गई है।
उन्होंने बताया कि मुखिया जी प्रतिनिधि जैसा शिक्षको के साथ व्यवहार न कर अपने परिवार जैसा व्यवहार से वे सभी का दिल जीतकर कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ा रहे है। मंझार आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 142 की सेविका कुमारी सुषमा ने बताया कि बच्चो के पोषाहार के प्रति मुखिया जी बहुत चिंतित रहते है। वे केंद्र पर आकर बच्चो के साथ कतार में बैठ पोषाहार की गुणवता की जांच खाकर कर रहे है।
वैसे ही सेविका सोनामती देवी, लालसा देवी ने कहा कि मुखिया जी के निर्देश व देखरेख से केंद्र का संचालन बेहतर हो रहा है। मुखिया विनय कुमार ने कहा कि ननिहालो को स्वस्थ्य व शिक्षित बनाकर ही पंचायत को सबल बनाया जा सकता है। जब पंचायत सबल होगा तभी राज्य व राष्ट्र विकसित होगा। उन्होंने बताया कि उनके इस अभियान में ग्रामीणों के साथ सभी का सहयोग मिल रहा है।