-एसपी ने की रिपोर्ट तलब तो अब खोजबीन में जुटी पुलिस
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिले के चकिया से कल दोपहर में एक गिरफ्तार अपराधी शाम होते ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। चकिया पुलिस ने फरार अपराधी को एक देसी कट्टा और एक पिस्टल के साथ दोपहर में चकिया बाजार में खदेड़ कर गिरफ्तार किया था।
लेकिन, जैसे ही रात हुई गिरफ्तार युवक चकिया थाने से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस उस फरार अपराधी की खोजबीन में लगी है। इस संबंध में पूर्वी चंपारण के एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि इस तरह की सूचना मिली है। चकिया थानाध्यक्ष से रिपोर्ट तलब किया गया है। वहीं इस घटना की चहुंओर चर्चा और निंदा हो रही है।
दोपहर में हुई थी गिरफ्तारी : बता दें कि कल बीते सोमवार को चकिया बाजार में तेज रफ्तार बाइक चला रहे एक युवक का पुलिस ने दूर तक पीछा किया। वहीं, पुलिस को आता देख युवक पिस्टल लहराता हुए आगे भागने लगा। इसी बीच भाग रहे अपराधी को ठेस लग गई और वह वही गिर गया।
इस दौरान बदमाश के हाथ से पिस्टल छिटक गया, जिसके बाद चकिया थाना के दो एएसआई ने उसे पकड़ लिया और थाने ले आई। थाने लाने के बाद बदमाश से देर तक पूछताछ की गई। लेकिन जैसे ही अंधेरा हुआ वह वहां से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस के बीच हड़कंप मचा गया है।
यह भी पढ़ें…