चंपारण : कराटे प्लेयर्सों को जिलाधिकारी ने किया हौसला अफजाई, दी बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना

बिहार

मोतिहारी, राजन द्विवेदी। आज जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के उत्कृष्ट कराटे प्लेयर्स को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। बता दें कि बीते 15 एवं 16 जुलाई 2022 को छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।

जिसमें बिहार के कोच जियाउल्लाह की अगुवाई में पूर्वी चंपारण के पांच कराटे खिलाड़ियों को चयनित कर छत्तीसगढ़ भेजा गया था। जिसमें से चार कराटे खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल से सम्मानित किया गया है।

इस कराटे प्रतियोगिता में पूर्वी चंपारण के होनहार कराटे खिलाड़ियों में दीपक कुमार को गोल्ड मेडल, चितरंजन कुमार को सिल्वर मेडल, रेहान फिरोज को सिल्वर मेडल एवं सूरज कुमार को ब्रॉन्ज मेडल से नवाजे गए हैं।