चम्पारण : सिकरहना नदी के जमींदारी बांध पर शुरू हुआ मिट्टी भराई का कार्य, मनरेगा मजदूरों एवं ग्रामीणों में हर्ष

Local news बिहार बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के रमपुरवा महानवा पंचायत के वार्ड नंबर 14 स्थित जमींदारी बांध पर मिटटी भराई कार्य प्रारंभ होने से मनरेगा मजदूरों में हर्ष है जबकि ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं।

पंचायत के मुखिया डॉ चंद्रिका शाह ने बताया कि विगत 2017 में सिकरहना नदी में जबदरस्त बाढ़ आई। जिसके कारण जमींदारी बांध कई जगह टुट गया। बांध टूटने के कारण पूरे क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। उस क्षेत्र की फसलें नष्ट हो गई, घर तबाह हो गए, गरीब परिवार को ऊँचे स्थान पर शरण लेने को विवश होना पड़ा। इस समस्या के दृष्टिगत मनरेगा योजना से जमींदारी बांध की मरमत कराई जा रही है।

इस कार्य मे मनरेगा मजदूरों में दुखी पटेल, मेघु मंडल, दिनेश पटेल,आशा कुँवर, ओतिजन नेशा, दुखी पटेल, भुनाई महतो, दारोगा आलम, उमेश साह, केदार पटेल मुख्य हैं। जमींदारी बांध की मरम्मत को लेकर हर्ष व्यक्त करने वाले ग्रामीणों में राजकिशोर पाण्डेय, कुंदन ठाकुर, विशु ठाकुर, मैनेजर साह, भागवत पंडित, जटा मंडल, केदार पटेल, नगीना पटेल, जीउत महतो ग्रामीण शामिल हैं।

यह भी पढ़ें…

उल्लेखनीय है कि तिरुवाह क्षेत्र जो सात पंचायत में सिकरहना नदी के प्रकोप से बरसात में बाढ़ के कारण काफी परेशानी होती है। सैलाब में डूबने से कइयों की जान चली जाती है। उससे निजात के लिए जमींदारी बांध का मरम्मत का कार्य जनहित में कल्याणकारी सिद्ध होगा।