चंपारण : सेना में बहाली में हो रही देरी को लेकर सड़क पर उतरे नौजवान

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। शहर के चांदमारी चौक पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन के नेतृत्व में शहर के सभी युवा नौजवान छात्रों ने मिलकर सेना में भर्ती बहाली में हो रही देरी को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अनिकेत रंजन ने कहा कि सरकार को जब नौजवानों की जरूरत होती है तो चुनाव में झंडा उठाने के लिए प्रयोग करते हैं। चुनाव बीतने के बाद नौजवानों को पूछना या उनको नौकरी देना भी जरूरी नहीं समझते हैं। इससे नाराज होकर आज सभी नौजवान सड़क पर उतरने को मजबूर हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। क्योंकि अब नौजवानों को रोजगार चाहिए, अगर सरकार रोजगार नहीं देगी तो इसी तरह नौजवान सड़क पर उतरने का काम करेंगे और सरकार का विरोध करने का काम करेंगे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अनिकेत रंजन ने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह जल्द से जल्द आर्मी बहाली नेवी में बहाली और एयरफोर्स में बहाली कराए। ताकि इन सभी में जो पद रिक्त हैं उनको जल्द से जल्द भरा जा सके। अगर ऐसा जल्द नहीं होता है तो हजारों की संख्या में छात्र फिर से दोबारा सड़क पर उतर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

प्रदर्शन मौके पर आशीष पांडे, मोहित कुमार, विश्वजीत सिंह, राहुल सैनी, पंकज साहनी, दीपक बैठा, कन्हैया चौधरी, बृजेश पांडे, लक्ष्मण साह, टिंकू श्रीवास्तव पवन कुमार, विशु राजकुमार, संदीप यादव, सुधीर शर्मा, साहेब गुप्ता, रणधीर कुमार, सुधीर कुमार, रमेश चंद्र शर्मा, मुकेश कुमार, नितेश सहनी,पंकज कुमार आदि के साथ सैकड़ों नौजवान उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…