मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस की शिथिलता का आलम यह है कि रक्सौल व चकिया में एक साथ आधा दर्जन दुकानों में चोरी की घटना को अंजम देकर बदमाशो ने अपनी बड़ी उपस्थिति दर्ज कराई है। चकिया में तो आलम यह है कि गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं व्यवसाई सहीत स्थानीय लोगों में दहशत है।
बताया जाता है कि चकिया के बांसघाट बाजार पर एक साथ पांच दुकानों में चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। व्यवसायियों का आकलन है कि चोरों ने लगभग 20 लाख के सामानों पर हांथ साफ किया है। बाजार में दो दुकानों का शटर काटा गया है। वहीं दो दुकानों में सेंधमारी की गई है। जबकि एक दुकान का ताला काट कर चोरी की गई है। इसके साथ ही बदमाश सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं। घटना की सूचना पर चकिया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है।
दूसरी ओर आक्रोशित लोगों ने चकिया – सहेबजंग मार्ग को बांसघाट बाजार में जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रख कर आक्रोश जताया। वही रकसौल के एक बड़े दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चंदौली गाव में हुए भीषण डकैती के एक दिन के अंदर बड़ी चोरी निश्चित तौर पर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।ऐसे में देखना है कि पुलिस इन घटनाओ का पटाक्षेप कब तक कर लेती है।
यह भी पढ़ें…