केसरिया/अशरफ। केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने माहे रमजान के 21 वां रोजा के अवसर पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया। यह आयोजन विधायक के पैतृक आवास मेदन सिरसिया में सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजित कर विधानसभा के सैकड़ों मोमिन को इफ्तार पार्टी दी गई।
वहीं इस इफ्तार पार्टी में क़ौमी एकता के प्रतिक हिन्दू मुस्लिम साथ बैठकर दावत-ए-इफ्तार किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्रीमती मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन इस वर्ष शुरुआत की गई है। आगे भी मौका मीलेगा तो इस कौमी एकता का मिशाल कायम रखने वाली इफ्तार पार्टी कराउंगी।
हमारा मकसद है सबको एक सूत्र में एक दस्तरखान पर दोनों समुदाय के लोग आपस में मिलकर रहें और एक दूसरे के सहयोगी बने। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो. इशाक आजाद, जदयू नेता अमजद अली खां उर्फ गुड्डू खां,संजय किशोर तिवारी, अधिवक्ता विक्रम पटेल, रहीमूद्दीन, मजहारुल खां,कवी मिश्रा, सुनिल कुमार मिश्रा, साकिर अली, मो गड्डू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…