मोतिहारी/सिद्धार्थ। स्थानीय मुंशी सिंह विधि महाविद्यालय द्वारा इस वर्ष प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण कर आए नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए एक अभिमुखीकरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन बुधवार को कॉलेज परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना उच्च न्यायायालय के प्रसिद्ध अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि बार कौंसिल ऑफ बिहार के सदस्य सह नामचीन एडवोकेट राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू द्विवेदी, लॉ कॉलेज के एल्मूनी, मोटिवेटर और प्रसिद्ध वकील आलोक रंजन, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी की लॉ ऑफिसर सह असिस्टेंट प्रोफेसर लॉ विभाग डॉ.सोनी सिंह, डॉ. मयंक कपिला, अहसन राशिद, मोतिहारी कोर्ट के प्रसिद्ध अधिवक्ता राकेश कुमार तथा कॉलेज के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो.एकबाल हुसैन ने समवेत रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम, फूल का पौधा और स्मृति चिन्ह देकर प्राचार्य द्वारा किया गया। अपने स्वागत संबोधन में प्राचार्य ने नवागत छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि मेरी हार्दिक कामना है कि यहां से एक पर एक विधि विशेषज्ञ निकलें और कॉलेज तथा चंपारण का नाम राष्ट्रीय फलक पर रौशन करें। यही मेरी गुरुदक्षिणा होगी। विशिष अतिथि के रूप में बार कौंसिल के सदस्य राजीव द्विवेदी ने कहा कि आज का यह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आपके लिए ऐतिहासिक और यादगार है। लग रहा है जैसे कारपोरेट और विश्वविद्यालय स्तर का कार्यक्रम हो रहा है।
उन्होने कहा कि अधिवक्ता के जीवन का समर्पण क्लाइंट के लिए होता है।आप पढ़-लिखकर कानूनविद बनें, यही मेरी कल्पना है। बीज व्याख्यान देते हुए ललित नारायण मिथिला के विधि विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सह लॉ ऑफिसर डॉ. सोनी सिंह ने कहा कि करिकुलम के साथ नए-नए विषयों में संतरण की जरूरत है।डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा के सिलेबस को ध्यान में रखें तभी पूर्णतः सफलता के आप सहभागी बनेंगे।
मुख्य अतिथि राकेश कुमार सिंह ने कहा कि अच्छा अधिवक्ता बनने के लिए घनघोर अध्ययन, नवीनतम शोध और अच्छे अधिवक्ता का शिष्यत्व अत्यंत महत्वपूर्ण बात है। उन्होंने कहा कि बगैर इंटर्नशिप के कानूनी पढ़ाई बेमानी है। अतः आपको बड़े और प्रतिष्ठित कोर्ट और नामचीन वकील से निरंतर संपर्क और सानिध्य बनाए रखना चाहिए। कार्यक्रम को लॉ विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अहसन राशिद और अलमुनी छात्र सह अधिवक्ता आलोक रंजन ने भी अपने उद्बोधन द्वारा छात्रों को टिप्स दिए।
यह भी पढ़ें…
कार्यक्रम का शानदार और शायराना संचालक डॉ. एकबाल हुसैन ने और धन्यवाद ज्ञापित किया विधि विभाग के विद्वान प्रभारी डॉ.मयंक कपिला ने। मौके पर डा. शफीकुर्ररहमान, डा.विपुल वैभव, डॉ. एके रंजन, डॉ. रिजवाना, डॉ. प्रीति कुमारी, डॉ शिखा राय, दिलीप कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, सुरक्षा अधिकारी सूबेदार प्रदीप द्विवेदी, बालकरण सिंह आदि मौजूद रहे।