Champaran : तुरकौलिया पुलिस ने 9.6 किलो चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

बिहार मोतिहारी

एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान है चलाया

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Motihari, Rajan Dwivedi : पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में तुरकौलिया पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके हीरो स्पलेंडर बाइक से 9.6 किलो चरस बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मठवा गांव निवासी लालाबाबू अंसारी का पुत्र इरशाद आलम बताया जाता है।

भारी मात्रा में चरस की खेप की बरामदगी हाल के दिनों में मोतिहारी पुलिस के द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए गए सुनियोजित अभियान के तहत किया गया है। इस अवैध चरस के बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेज एवं अन्य संलिप्त की गिरफ्तारी के लिए तुरकौलिया पुलिस सम्यक अनुसंधान कर रही है।