चंपारण : कोचिंग जा रहे दो छात्रों को अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा

बिहार मोतिहारी

-विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर किया जाम, ट्रक किया क्षतिग्रस्त
मोतिहारी/राजन द्विवेदी।
जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र स्थित शिकारगंज गांव निवासी छात्र अंसारुल और अरमान को आज सुबह कमलिया चौक के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल डाला। जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दूसरे ने इलाज के लिए जाए जाने के दौरान दम तोड़ दिया।

दोनों छात्र साइकिल से सुबह कोचिंग में पढ़ने जा रहे थे, तभी लापरवाह ट्रक चालक ने इस दुर्घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि ओवर लोडेड ट्रक ने की गति काफी तेज थी, और अनियंत्रित होकर साइकिल से कोचिंग जा रहे दो छात्रों को रौंद डाला। इस दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़ फरार हो गया। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ घटनास्थल के पास ढ़ाका-शिकारगंज पथ को जाम कर दिया।

साथ ही आक्रोशित लोगों ने ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीण डीएम को बुलाने की जिद पर अड़े थे। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पहल पर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। उसके बाद पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया।

यह भी पढ़ें…