चंपारण : अमृत सरोवर के निर्माण के लिए विभिन्न स्थलों को किया गया है चिन्हित- सचिव

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में मिशन अमृत सरोवर से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के साथ समीक्षा बैठक हुई।

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य के प्रत्येक जिला में 75 नए पोखरों (अमृत सरोवर) का निर्माण/जीर्णोद्धार संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलावार भौगोलिक अध्ययन के उपरांत अमृत सरोवर के निर्माण के लिए विभिन्न स्थलों को चिन्हित किया गया है।

इन चिन्हित स्थलों का जिला द्वारा सत्यापन कराने के उपरांत अमृत सरोवर के निर्माण/जीर्णोद्धार से संबंधित अग्रसर करवाई हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव, डीपीओ मनरेगा, डीआईओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

यह भी पढ़ें…