थाना के महारानी बैरिया के एक युवक के आईडी से वीडियो हुआ वायरल, युवक के पिता को एक अन्य मामले में किया गया गिरफ्तार
Kotwa, Deepak Pandey : अवैध हथियारों के जखीरे का एक वीडियो शनिवार की शाम से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर एवं एसपी के निर्देश पर शनिवार की देर संध्या पुलिस द्वारा छापेमारी की गई लेकिन न युवक मिला न कोई अवैध समान। वीडियो की जांच के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है।
उक्त वीडियो थाना क्षेत्र के महारानी बैरिया के एक नवयुवक के फेसबुक आईडी से डाला गया है। हथियार को अटैची में रखा गया है जिसे विडियो में अटैची खोल कर दिखाया जा रहा है। अटैची में आधा दर्जन से अधिक घातक हथियार दिख रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में कई पिस्टल, सिक्सर व देसी कट्टा है। हथियार को चार पहिया वाहन के डेस्क बोर्ड पर भी रखकर दिखाया गया है। वाहन में हथियार के साथ गाना भी बज रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस द्वारा देर संध्या छापेमारी की गई लेकिन युवक कुछ देर पहले ही घर से निकल चुका था।
हालांकि दहेज हत्या के मामले में वर्षों से फरार चल रहे युवक के पिता सुनील झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया एवं पूछताछ कर रही है। हालांकि वैसे किसी भी वीडियो या फोटो का हिन्दुस्तान किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करता है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के पहले ही युवक घर से निकल चुका था। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।