-छात्र-छात्राओं ने नृत्य कला और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर रंग जमाया
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दितीय सत्र के विद्यार्थियों ने चतुर्थ सत्र के छात्रों द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही साथ सब ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया। इस कार्यक्रम में गीत-नृत्य का रंग जमा। इस कार्यक्रम कोविदके नियमों का पालन किया गया।
विश्वविद्यालय के नव कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने नवागंतुक विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एवं सोशल साइंस के डीन प्रोफेसर राजीव जी ने विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा की फ्रेशेर पार्टी का उद्देश्य नए छात्र व छात्राओं का सभी मौजूद विद्यार्थी, स्टाफ व शिशको से तालमेल बढ़ाना, आपस में घुलना–मिलना और अपनेपन की स्थापना तथा विकास करना होता है।
समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष डॉ सुजीत चौधरी ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनका मनोबल बढाया। छात्रों उत्साहवर्द्धन करने के लिए विभाग के शिक्षकगण डॉ. रेश्मिता, उपमेश तलवार एवं डॉ. अनुपम वर्मा समेत विश्वविद्यालय के अन्य प्रशाशानिक पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें…