सूक्ष्म सिंचाईं लाभ के लिए किसानों को जागरूक करेगा रथ : डीएम

बिहार

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानो के बीच सूक्ष्म सिंचाई,ड्रीप व मिनी स्प्रिंकलर के अधिष्ठापन से होने वाले लाभ के प्रचार प्रसार के लिए सिंचाई जागरूकता रथ को बुधवार डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उक्त रथ जिले के विभिन्न प्रखंडो मे भ्रमण कर सरकार के सात निश्चय पार्ट-2 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत सूक्ष्म सिंचाई से होने वाले लाभ को बताकर इस योजना से जुडने के लिए किसानो को जागरूक करेगा।इसके लिए सूक्ष्म सिंचाई रथ जगह जगह नुक्कड़ नाटक भी आयोजित करेगा। जिला कृषि विभाग के अधिकारियो ने बताया रथ प्रत्येक प्रखंड में 3 कार्यक्रम का आयोजन करेगा। प्रखंडवार तिथि व रूट चार्ट तैयार किया गया है।

बता दें कि सूक्ष्म सिंचाई योजना अन्तर्गत जिले के विभिन्न प्रखंण्डों में 116 किसानो ड्रीप एवं मिनी स्प्रिंकलर का अधिष्ठापन विगत तीन वर्षों में कराया है।जिससे लगभग 269.19 एकड़ रकवा इसके माध्यम से सिंचिंत किया जा रहा है। वही वर्ष 2022-23 मे 125.75 एकड़ रकवा के लिए कार्यादेश निर्गत कर कार्य प्रारंभ किया गया है। सूक्ष्म सिंचाई योजना अन्तर्गत सरकार के द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान कृषकों को दिया जा रहा है।

जिला उघान निदेशालय के अधिकारियो ने बताया कि रथ के माध्यम से फसलवार अनुसंशित ड्रीप सिंचाई पद्धति की लाईव जानकारी दिया जायेगा।बताया कि ड्रीप सिंचाई पद्धति गन्ना, पपीता, केला, आम, लीची, अमरूद, सब्जी, लत्तीदार फसल, प्याज एवं आलू फसलो के लिए है।वही मिनी स्प्रिंकलर पद्धति धान, गेहूॅ, आलू, प्याज, सब्जी दलहन एवं तेलहन के लिए ड्रीप सिंचाई से होने वाले लाभ -:

-लगभग 60 प्रतिशत जल की होगी बचत, 25-30 प्रतिशत उर्वरक खपत में होगी कमी, 30-35 प्रतिशत लागत में आएगी कमी, 25-35 प्रतिशत अधिक होगा उत्पादन, बेहतर उत्पादन का उत्पाद होगा।

-मुफ्त सामूहिक नलकुप:

लघु एवं सीमांत कृषकों हेतु ड्रीप सिंचाई के साथ-साथ 2.5 हेक्टर के समूह (कम से कम) पाॅच किसान के लिए शत प्रतिशत् अनुदान पर शर्तों के साथ सामूहिक नलकुप का प्रावधान भी है।

-योजना के लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें:

योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को उद्यान निदेशालय के वेबसाइट htpp//horticulture.bihar.gov.in पर आनलाईन आवेदन कर सकते है। विशेष जानकारी के लिए सहायक निदेशक उद्यान एवं संबंधित प्रखंड के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी एवं रणधीर भारद्वाज समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े.,..