SURAJ KUMAR : बिहार में छठ महापर्व को लालू परिवार में भी पूरी आस्था के साथ धूमधाम से मनाया जाता है.लेकिन, इस बार राबड़ी देवी के आवास पर सन्नाटा है. इस बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव छठ की खुशियों को बेकार नहीं जाने देते हैं.
इस साल छठ पूजा के मौके पर तेज प्रताप यादव अपने पैतृक घर गोपालगंज के फुलवरिया गांव पहुंचे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने गांव के छठ घाट का निरीक्षण किया, जहां छठ व्रती जाकर सूर्य को अर्घ्य देंगे. वहीं शाम को खरना के वक्त तेज प्रताप यादव अपने परिवार के लोगों से मिले. खरना के प्रसाद को बनाने में हाथ भी बंटाया. उसके बाद अपने घर में घूम-घूम कर जायजा लिया. इस तरह अपने परिवार के साथ मिलकर छठ की खुशियों में शामिल हुए.
इस मौके पर तेज प्रताप यादव के साथ भोजपुरी गायक छोटू छलिया भी थे. छोटू छलिया अपने छठ गीतों से गांव के लोगों को मन विभोर किया. छोटू छलिया और तेज प्रताप यादव महिलाओं के बीच भी बैठे. छोटू छलिया ने महिलाओं को छठ का गीत गाकर सुनाया. तेज प्रताप यादव खुद बांसुरी बजा कर गांव के लोगों को सुनाया.
आपको बता दें कि इस बार राबड़ देवी छठ नहीं कर रही हैं. हर साल राबड़ी देवी छठ करती थी, तो तेज प्रताप यादव अपनी मां के साथ खुद खरना की रोटी बनाते थे. गांव में भी तेज प्रताप यादव महिलाओं के बीच उसी तरह से बैठे जैसे मां के साथ में बैठते थे. इस बार लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने के कारण सभी लोग दिल्ली में हैं. वहीं तेज प्रताप यादव गोपालगंज के उपचुनाव में प्रचार के लिए निकले हुए हैं और अपने गांव फुलवरिया में आश्रय जमाए हुए हैं.