आग से बचाव के मॉक ड्रिल उपरांत बच्चे हुए बेहोश

बिहार बेतिया

बेतिया, बीपी प्रतिनिधि। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित संत जेवियर्स सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को कई बच्चे बेहोशी की हालत में पहुंच गये। बताया गया कि अग्निशमन विभाग आग से बचाव के मॉक ड्रिल के क्रम में उपर्युक्त घटना हुई। जिसके उपरांत कक्षा में जाने के क्रम में कई बच्चे बेहोशी की हालत में पहुंच गये। जिला प्रशासन ने एंबुलेंस मंगाकर उन्हें उचित चिकित्सा के लिए भेजा।

इसमें एएसडीएम अनील कुमार सहित अन्य जिला प्रशासन के लोग उपस्थित रहे=। इस संबंध में अग्निशमन विभाग के राजू कुमार सिंह ने बताया कि हम लोग साढे 10 बजे स्कूल के छात्र- छात्राओं को आग से बचने का मॉक ड्रिल कराया। प्रदर्शन उपरांत लौटने के उपरांत सूचना मिली कि कुछ बच्चे कक्षा में बेहोश होकर गिर गए हैं।

वही अग्निशमन विभाग के कर्मी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हम लोग प्रिंसिपल को छोटे बच्चों को खुले धूप के नीचे नहीं रखने को कहा, किंतु उन्होंने लगभग वन से लेकर ऊपर तक के बच्चों को धूप में बैठाकर हम लोगों के प्रदर्शन को दिखाने की अनुमति दी। जिसका परिणामस्वरुप बच्चे धूप से संभवतः बेहोश हुए होंगे। दूसरी ओर स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष अनुपलब्ध है।