पटना, स्टेट डेस्क। हाल ही में चिराग पासवान ने प्रवक्ताओं की टीम भंग कर दी थी। मीडिया कवरेज को लेकर वह नाराज थे और तब प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को निर्देश दिया कि प्रवक्ताओं की टीम भंग कर दी जाए। वही अब फिर से प्रवक्ताओं की नई टीम बना दी गई है।
बता दे प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने नई टीम की घोषणा की है। कुल 8 प्रवक्ता बनाए गए हैं और ऐसे प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जो प्रिंट मीडिया का कामकाज देखेंगे। राजेश भट्ट को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है और प्रोफेसर विनीत सिंह, जितेंद्र यादव, देवजानी मित्रा और नवल शर्मा को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है।
प्रदेश प्रवक्ताओं की टीम में अनुपम पासवान, दिनेश पासवान और कैप्टन नंद कुमार पासवान का नाम शामिल है। प्रिंट मीडिया के प्रभारी के तौर पर निशांत मिश्रा और कुंदन पासवान को जिम्मेदारी दी गई है। हाल ही में मीडिया कवरेज को लेकर नाराज चिराग पासवान की बहस पार्टी के प्रवक्ता चंदन सिंह से हुई थी और चंदन सिंह को पार्टी से निष्कासित भी कर दिया था। अब प्रवक्ताओं की नई टीम बनाई है और सबसे ज्यादा चेहरे पासवान जाति से आने वाले नेताओं की है।