चिराग पासवान ने सरकार और जिला प्रशासन पर साधा निशाना, बोले- बिहार में अपराधी कर रहे टार्गेट किलिंग, सरकार दे रही संरक्षण

बिहार

Patna, Beforeprint : बिहार में अब टारगेट किलिंग हो रही है। अपराध और अपराधियों को सरकार संरक्षण दे रही है। यह कहना है एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान का। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और जिला प्रशासन को निशाने पर लिया। दरअसल, चिराग मधेपुरा में शहीद चौकीदार गुरुदेव पासवान के स्वजनों से मिलने पहुंचे थे।

मधेपुरा के सदर प्रखंड क्षेत्र के भेलवा स्थित सखुआ गांव की है। जैसे ही चिराग पासवान पहुंचे मृतक के स्वजन उनसे गले लग गए और दहाड़ मारकर रोने लगे। मौके पर हालात ऐसे रहे कि चिराग की आंखें भी नम हो गई। चिराग ने ढांढस बंधाते हुए बिहार की नई सरकार पर जमकर निशाना साधा। परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

बीते दिनों अपराधियों को पकड़ने के अपराधियों ने चौकीदार गुरुदेव पासवान को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। चिराग पासवान चौकीदार के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री और डीजीपी तक दूंगा और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा हो इसकी मांग करूंगा।