Patna, Beforeprint : बिहार में बढ़ते हुए अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर हैं। ऐसे में बिहार के हालात को देखते हुए चिराग पासवान ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है तो वह तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे दें।
यही नहीं चिराग पासवान ने यह भी कहा है कि बिहार के जो हालात दिख रहे हैं ऐसे में बिना देरी किए राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है। चिराग पासवान ने कहा है कि राज्य के अंदर शासन व्यवस्था खत्म हो चुकी है। नीतीश कुमार अपनी जवाबदेही लेने को तैयार नहीं है। हालांकि उन्हें अपनी जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
सरकार जब से बदली है अपराध और ज्यादा बढ़ गया है। इसलिए यह जंगलराज नहीं बल्कि डबल जंगलराज चल रहा है। ऐसी घटनाएं बिहार में हो रही है जिसे कभी हमने नहीं सोचा था। बेगूसराय की घटना को ही देख लीजिये दो लोग अंधाधूध निर्दोष लोगों पर फायरिंग की। नीतीश जी स्लोग्न दे रहे हैं बिहार में दिखा अब देश में दिखेगा क्या यही अपराध अब देश में दिखेगा? यूपी, झारखंड,पंजाब, हरियाणा जहां से मन करे नीतीश जी चुनाव लड़े।
यह भी पढ़े..