बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है : तेजस्वी

बिहार बेतिया

बेतिया/बीपी प्रतिनिधि। प.चंपारण के बेतिया में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एमएलसी प्रत्याशी सौरभ कुमार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस को कोसा और कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि वे ही बिहार में साम्प्रदायिक ताकतों को रोक सकते हैं। लेकिन, सब जानते हैं कि साम्प्रदायिक ताकतों को राजद ही रोक सकती है। केंद्र में हम लोग उनको ही सपोर्ट किये थे लेकिन इस एमएलसी चुनाव में वे खुद अलग लड़ रहे हैं और वोट काट रहे हैं।

चंपारण में जब राजद खुद चुनाव लड़ती थी तो 90 के दौर में हम लोगों को सीटें मिलती थीं। पिछले विधानसभा चुनाव में चंपारण की ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस लड़ी और हार गई। खैर, लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का हक है। बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रही है। मुख्यमंत्री की विधानसभा स्पीकर से तू-तू मैं-मैं होती है। मंत्री बोलता है कि अधिकारी और चपरासी हमारी बात नहीं सुनते है। ये कौन सी सरकार है।

उन्होने कहा लोगों ने एनडीए को पिछले चुनाव में जिताया क्या मिला, लोगों को महंगाई, बेरोजगारी यहीं सब मिला ना। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष खुद बोलते हैं कि यहां शराब की होम डिलीवरी होती है फिर सरकार ड्रोन कैमरे से शराबियों को पकड़ती है। सरकार का काम अब यहीं रह गया है। नीतीश जी समाज सुधार यात्रा में लगे हैं। सरकार का काम सिस्टम सुधारना होता है, समाज सुधार का काम सरकार का नहीं होता है।

यह भी पढ़ें…